समस्या- चना लगाया है, कहीं-कहीं इल्ली देखने पर नीम आधारित कीटनाशक का उपयोग किया है। पानी गिरने के बाद से ऊंचाई बढ़ गई है, सुझाव दें।
– श्री परसाई, शोभापुर
समाधान– आपने चने की फसल पर इल्लियों की रोकथाम के लिये जैविक कीटनाशक का उपयोग किया यह बात अनुकरणीय है शीतकालीन वर्षा के बाद बढ़वार दिखी होगी। अब आप निम्न उपचार करें।
- चने की फूल-फल अवस्था में यदि एक मीटर कतार में इल्ली दिखे तो कार्बोरिल चूर्ण 10 प्रतिशत अथवा मिथाईल पैराथियान 2 प्रतिशत चूर्ण की 20-25 किलो मात्रा/हे. का भुरकाव करें।
- इसके अलावा क्विनालफास या मिथोमिल 500 मि.ली./एकड़ 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ की दर से डालें।
- खेत में जगह-जगह फेरोमेन ट्रेप लगायें ताकि नर कीट की संख्या पर विराम लग सके।
- अब सिंचाई नहीं करें क्योंकि इसका असर फसल पर अच्छा नहीं होगा फसल ‘गर्रा’ जाएगी।