समस्या – समाधान (Farming Solution)

फूल गोभी की विभिन्न परिस्थितियों में लगने वाली जातियों का उल्लेख करें

समस्या- फूल गोभी की विभिन्न परिस्थितियों में लगने वाली जातियों का उल्लेख करें ताकि उन्हें समय से लगाया जा सके।      

समाधान – फूलगोभी की कास्त के लिये उसकी नर्सरी मई-जून में ही डाल दी जाती है और मौसम देखकर रोपाई शुरू करके अगेती फसल ली जाती है। सितम्बर से जनवरी तक लगाई जाने वाली किस्म निम्नानुसार है। 

  • माह नवम्बर में तैयार होने वाली किस्में पूसा शरद, इम्प्रूव्ड जापानी, सलेक्शन 235, सी 12।
  • दिसम्बर माह में तैयार होने वाली  किस्में पूसा सिंथेटिक, पूसा शुभ्रा, पूसा अगहनी, पंत गोभी 4, पंजाब ज्वाइंट तथा हिसार 1।
  • जनवरी और उसके बाद की पिछेती किस्में पूसा स्नोबाल, पूसा स्नोबाल 1, पूसा स्नोबाल 2, पूसा स्नोबाल 16।

– रामसेवक चौधरी, सलकनपुर

Advertisements