समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- बरसात में गन्ने की देखभाल कैसे की जाये ताकि नुकसान से बचा जा सके।

लेखक- सुधीर पवार

09 जुलाई 2024, भोपाल: समस्या- बरसात में गन्ने की देखभाल कैसे की जाये ताकि नुकसान से बचा जा सके। – समाधान – गन्ना एक नकदी फसल है। बरसात के दिनों में सिंचाई के अलावा अन्य कार्य किये जाते हैं। ताकि उसका रखरखाव ठीक से हो सके और उत्पादन प्रभावित नहीं हो पाये। आप निम्न उपाय करें-

  • वर्षाकाल में उचित नमी का वातावरण बना रहता है। इस कारण कीटों की समस्या बढ़ जाती है। गन्ना का दुश्मन ‘पाइरिल्लाÓ का प्रकोप आमतौर पर अधिक पनपता है इसके नियंत्रण के लिये फसल पर पत्तियों पर बिखरे अंडों के समूह को नष्ट करें एवं एसीफेट 50 प्रतिशत + इमिडाक्लोप्रिड 1.80 प्रतिशत एसपी या क्लोरोपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी का प्रयोग करें।
  • इससे भी बड़ी समस्या है पौध के गिरने के कारण जड़ों का संबंध जमीन से टूट जाता है और पोषक तत्वों का संचार रुक जाता है। पत्तियों को अच्छी तरह बांध कर पौधों को मजबूती प्रदान करें।
  • इसके अलावा समय मिलते ही (बतर आने पर) मिट्टी चढ़ाने का कार्य भी करें ताकि जड़ों को मजबूती मिल सके।
  • पहली बंधाई जुलाई में, फिर अगस्त में पहली बंधाई से 50 से.मी. ऊपरी भागों को जोड़कर करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements