जानिए सरसों की किस्म पूसा स्वर्णिम (आईजीसी-01) की विशेषतांए
20 जुलाई 2023, भोपाल: जानिए सरसों की किस्म पूसा स्वर्णिम (आईजीसी-01) की विशेषतांए – ब्रैसिका कैरिनाटा (करन राय/इथियोपियाई सरसों) किस्म, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और यूपी के कुछ हिस्सों में खेती के लिए उपयुक्त है। इसमें सूखा सहन करने की क्षमता बहुत अधिक है और सफेद रतुआ रोग के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया देखी जाती है। इस किस्म में अल्टरनेरिया ब्लाइट रोग की गंभीरता कम बताई गई है।
मुख्य विशेषताएं
सिंचित परिस्थितियों में औसत बीज उपज लगभग 16-17 क्विंटल/हेक्टेयर है। जबकि, वर्षा आधारित परिस्थितियों में यह लगभग 14-15 क्विंटल/हे. है। इसके बीज पीले रंग के होते हैं जिनमें 40-43% तेल की मात्रा होती है। यह लगभग 165 दिनों में पक जाता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )