जानिए सरसों की किस्म जगन्नाथ (वीएसएल-5) की विशेषतांए
19 जुलाई 2023, भोपाल: जानिए सरसों की किस्म जगन्नाथ (वीएसएल-5) की विशेषतांए – सरसों की किस्म जगन्नाथ समय पर और देर से बोई जाने वाली सिंचित स्थितियों के लिए उपयुक्त है और इसकी खेती मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में की जाती है।
मुख्य विशेषताएं
यह एक मोटे बीज वाली किस्म (5.5 ग्राम/1000 बीज) हैं, जिसकी औसत बीज उपज 25.0 क्विंटल/हेक्टेयर है। इसके बीजों में लगभग 40.0% तेल होता है। इसे परिपक्व होने में लगभग 125 दिन का समय लगता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )