मध्यप्रदेश के कई जिलों में सोयाबीन फसल में “जेवेल बग” कीट का प्रकोप, कैसे करें कीट पर नियंत्रण
25 अगस्त 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश के कई जिलों में सोयाबीन फसल में “जेवेल बग” कीट का प्रकोप, कैसे करें कीट पर नियंत्रण – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन की फसल के लिए सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह दी गई है।
वर्तमान में सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल फूल आने की अवस्था में है। ऐसे में फसल पर कई प्रकार के कीटों एंव वायरस रोग का प्रकोप देखा जा रहा हैं। अतः कृषकों को सलाह हैं कि वे अपनी सोयाबीन फसल की सतत निगरानी करें तथा जेवेल बग नामक कीट के लक्षण दिखने पर निम्नानुसार नियंत्रण के उपाय अपनाये।
सोयाबीन फसल में जेवेल बग कीट के प्रकोप से बचाव
मध्य प्रदेश के कुछ जिले (धार, इंदौर, शाजापुर, देवास) में सोयाबीन का रस चूसने वाले “जेवेल बग” नामक कीड़े का प्रकोप कुछ क्षेत्रों में देखा जा रहा है, जो कि कभी-कभार ही देखा जाता है। अधिक प्रकोप होने पर इसके नियंत्रण हेतु सलाह है कि पूर्वमिश्रित कीटनाशक थायोमिथोक्सम 12.60%+लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 09.50% जेड.सी. (125 मिली./हे.) या बीटासायफ्लुथ्रिन+इमिडाक्लोप्रिड (350 मिली./हे.) या आइसोसायक्लोसरम 9.2 WW.DC(10% W/V) DC (600 मिली/हे.) या इंडोक्साकार्ब 15.8 ई.सी. (333 मि.ली.) का छिड़काव करें। तना मक्खी के नियंत्रण के लिए भी इन्हीं रसायनों का उपयोग करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )