राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने जारी की पीएम किसान योजना की 14वी किस्त की तारीख

19 जुलाई 2023, नई दिल्ली: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने जारी की पीएम किसान योजना की 14वी किस्त की तारीख – पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों की लिए एक खुशखबरी हैं। पीएम किसान योजना की अभी 14वीं किस्त जारी होना बाकि हैं, जिसका सभी किसानों को बेसवरी से इंतजार हैं। देशभर के करोड़ो किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला हैं। सरकार द्वारा सभी किसानों के खातों में इसी महीने के आखिरी सप्ताह तक पीएम किसान योजना की 14 वी किस्त ट्रांसफर कर दी जायेगी।  फिलहाल सरकार ने पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त की तारीख को तय कर दिया हैं। सरकारी बेवसाइट के अनुसार 14वीं किस्त के 2 हजार रूपये किसानों के खातों में 28 जुलाई ट्रांसफर कर दी जायेगी।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को देश के 8.5 करोड़ किसानों को एक साथ पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त जारी करेंगे। श्री मोदी डीवटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 18 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले किसानो के खातों में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की गई थी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements