मैं केले की काश्त करना चाहता हूं, क्या मुझे अनुदान की पात्रता है, किससे सम्पर्क करूं
- सुभाष पाटीदार
5 मार्च 2022, मैं केले की काश्त करना चाहता हूं, क्या मुझे अनुदान की पात्रता है, किससे सम्पर्क करूं –
समाधान: आपका प्रश्न सामयिक है केले के मृगबहार लगाने का समय आ रहा है आप केला लगा सकते हैं। स्थानीय सहायक संचालक उद्यानिकी के कार्यालय से सम्पर्क करके अनुदान इत्यादि के लिये मार्गदर्शन प्राप्त कर लें। तकनीकी के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार हैं।
- जातियों में ड्वार्फ केवेन्डिश, रोबस्टा, टालकेवेन्डिस, ग्रेन्डनेन, हनुमान, सिन्दुरनी तथा गनदेवी इत्यादि।
- अच्छे जल निथार वाली भूमि आवश्यक है। केले में जल की आवश्यकता अधिक होती है। इस कारण यथासंभव ड्रिप का उपयोग करना लाभदायक होता है।
- पौध रोपण के लिये 45&45&45 से.मी. के गड्ढ़े तैयार करायें दूरी 1.50 से 1.50 से.मी. हो ।
- प्रत्येक गड्ढे में 20 किलो गोबर खाद डालें साथ में 250 ग्राम यूरिया, 350 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 250 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश रोपण से 4-6 माह के भीतर डाला जाये।
महत्वपूर्ण खबर: मध्यप्रदेश में इजरायल के सहयोग से बनेंगे कृषि उत्कृष्टता केंद्र