वरडेशियन लाइफ साइंसेस ‘ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड’ से सम्मानित
4 मई 2023, नई दिल्ली । वरडेशियन लाइफ साइंसेस ‘ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड’ से सम्मानित – फसल पोषण प्रबंधन व पोषण उपयोग दक्षता (एनयूई) में अग्रणी अमेरिकन कंपनी वरडेशियन लाइफ साइंसेस को गत दिनों नई दिल्ली में आयोजित बायोएग इंडिया 2023 समारोह में ‘ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उक्त अवॉर्ड प्रदान किया।
समारोह में अमेरिका से वरडेशियन के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट श्री रिक रीगनेर भी शामिल हुए।
श्री रीगनेर ने भारतीय कृषि के उत्थान के लिए वरडेशियन की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया। कंपनी के साउथ एशिया के डायरेक्टर श्री राजकुमार गोयल ने यह सम्मान भारत के किसान भाइयों को समर्पित कर आगे भी उनके फायदे के लिए कार्य करने व नई प्रभावशाली टेक्नालॉजी भारत में लाने का आश्वासन दिया। कंपनी के बिजनेस मैनेजर श्री अनिल पन्नू ने ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका को अहम बताया। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर श्री अक्षय खुराना ने बताया कि समारोह में 25 से ज्यादा कंपनियों सहित कृषि जगत की कई गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया व भारतीय खेती को आगे ले जाने पर अपने विचार-विमर्श कृषि मंत्री श्री तोमर के साथ साझा किये।
श्री गोयल मैनेजिंग डायरेक्टर बने
वरडेशियन लाइफ साइसेंज के साउथ एशिया के डायरेक्टर श्री राजकुमार गोयल को कंपनी के एशिया रीजन के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। श्री गोयल को एग्रो केमिकल उद्योग का 35 वर्षों का सुदीर्घ अनुभव है। आपने इस क्षेत्र में अपना करियर वर्ष 1988 में हेक्स्ट से शुरू किया था।