Awards And Recognition (पुरस्कार एवं सम्मान)

कृषि अनुसंधान एवं उन्नत तकनीक हस्तानान्तरण के लिए ‘ कृषि विस्तारविद अवार्ड ’ से विशेषज्ञ भरत सिंह सम्मानित

Share

23 सितम्बर 2021, नई दिल्ली कृषि अनुसंधान एवं उन्नत तकनीक हस्तानान्तरण के लिए ‘‘कृषि विस्तारविद अवार्ड’’ से विशेषज्ञ भरत सिंह सम्मानित  भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के शिकोहपुर, गुरूग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय विशेषज्ञ (पौध संरक्षण) एवं कीट विज्ञानी श्री भरतसिंह को अनुसंधान व कृषि उन्नत तकनीकों के हस्तानान्तरण कार्यों के लिए ‘‘कृषि विस्तार विद’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड विशेषज्ञ भरत सिंह को 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रैंश ‘‘कोविड-19 सैकिण्ड वेबः चैलैन्जिज और सस्टेनेबल डवलपमैन्ट’’ विषय पर आयोजन के दौरान प्रदान किया गया। यह अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस  एशियन बायोलोजिक रिसर्च फाण्डेशन प्रयागराज, (0प्र0), गवर्नमैंट आर.के.जी. पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ग्वालियर (म0.प्र0.), दिगम्बर बिन्दू आर्ट्स कॉमर्स  एण्ड साइंस कॉलेज  भौकर, नाद़ेड़ (महाराष्ट्र), सम्राट पृथ्वीराज चैहान गवर्नमैंट कॉलेज  अजमेर (राजस्थान), गवर्नमंट डिग्री कॉलेज, डोडा (जे.एण्ड.के.) दर्श कॉलेज ऑफ़  एजुकेशन गोहाना, सोनीपत (हरियाणा) एवं ग्लोकल एनवायरमैंट एण्ड सोसियल (एशोसिएशन) (नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

विशेषज्ञ श्री भरत सिंह ने जानकारी दी कि उनके द्वारा नवीनतम् अनुसंधान पर आधारित गत 20 वर्षों के दौरान कृषक समुदाय को समन्वित कीट प्रबंधन तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सतत् प्रयासों के तहत कीट नाशी रहित कीट प्रबंधन तकनीकों, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती की तकनीकी जानकारी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होंने गत वर्षों में 100 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया तथा 500 की संख्या में कृषि तकनीकों व फसल सुरक्षा, कीट रोग प्रबंधन के क्षेत्र में व्याख्यान देकर जिला गुरूग्राम में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

साथ ही विशेषज्ञ भरतसिंह के द्वारा अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएडा (उत्तर प्रदेश) की देखरेख में ‘‘गोभी फसल में प्रमुख कीटों का समन्वित कीट प्रबंधन, अनुसंधान कार्य सराहनीय रहा है जिसके तहत रासायनिक कीटनाशकों के कमतर प्रयोग, वातावरण अनुकूलतम तकनीकों के अनुसंधान पर अधिक बल दिया गया है जिससे गोभी वर्गीय फसलों तथा अन्य सब्जियों की कास्त में कीट प्रबंधन तकनीकों को सुद्रढ़  किया जा सके।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *