पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

गुरुग्राम कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ श्री भरत सिंह सम्मानित

01 मार्च 2023, नई दिल्ली: गुरुग्राम कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ श्री भरत सिंह सम्मानित – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के शिकोहपुर, गुरुग्राम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में  तैनात कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ (फसल सुरक्षा) श्री  भरत सिंह को उनके अनुसंधान कार्य के लिए उत्कृष्ट अनुसंधान शोधार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया I

गुरुग्राम कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ श्री भरत सिंह सम्मानित

यह पुरस्कार उन्हें “रिसर्च इन इनीशिएटिवस फार  एग्रीकल्चर बायो टेक्नोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज” विषय  पर शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदान किया गया कांफ्रेंस के दौरान श्री भरत सिंह ने अमेठी यूनिवर्सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश से उनके पी.एच.डी. शोधकार्य “गोभी फसल के प्रमुख हानिकारक कीट डायमंडबैक मौथ  (हीरकपृष्ठ शलभ ) के समन्वित कीट प्रबंधन” विषय के अनुसंधान पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किया I जिसके तहत इस कीट के समन्वित कीट प्रबंधन हेतु अनुसंधान पर आधारित वानस्पतिक़ व जैविक कीटनाशकों को समायोजित कर सफलतापूर्वक नियंत्रण किया गया जिसके परिणाम स्वरूप गोभी  फसल उत्पादन व  गुणवत्ता में वृद्धि हुई तथा फसल उगाने की लागत में  बेहद कमी देखी गई जिससे इस तकनीक की  वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों की कमेटी ने प्रशंसा की तथा इस अनुसंधान कार्य को बृहत क्षेत्र में प्रचार प्रसार की सिफारिश की I 

श्री भरत सिंह हमेशा कृषि की उन्नत तकनीक एवं विभिन्न फसलों के कीट एवं रोग प्रबंधन के क्षेत्रों में रसायन मुख्य कृषि की उन्नत तकनीकों जैसे जैविक कीट नियंत्रण जैविक खेती प्रणाली प्राकृतिक खेतीपद्धतियों के प्रचार-प्रसार हेतु प्रयासरत रहे हैं I

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (27 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements