राज्य कृषि समाचार (State News)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

छत्तीसगढ़ में सहकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए प्रोफेसर जैन सम्मानित

07 जनवरी 2023,  रायपुर । छत्तीसगढ़ में सहकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए प्रोफेसर जैन सम्मानित – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रोफेसर एवं लोकप्रिय सहकारीविद् डॉ. भागचन्द्र जैन को सम्मानित किया गया। इन्होंने स्नातकोत्तर एवं डॉक्टरेट विद्यार्थियों को सहकारिता के क्षेत्र में निर्देशित कर कई शोध ग्रंथों का लेखन कराया है। गौरतलब है कि इन्हें सहकारिता सम्मान- 2005, चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार 2007, कृषक समृद्धि पुरस्कार 2008, भूमि निर्माण अवॉर्ड 2008, 2009, 2010 एवं 2011 और उत्कृष्ट वैज्ञानिक सम्मान 2021 से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा दैनिक भास्कर द्वारा जल स्टार अवॉर्ड 2011 और 2012 से पुरस्कृत किया गया है। इनकी तीन रचनायें ‘पतझड़ का मौसम आया’, ‘आखर अनंत है’, नये साल में मुलाकात होगी भोपाल दूरदर्शन द्वारा पुरस्कृत की जा चुकी है। डॉ. जैन ने भारतीय रिजर्व बैंक, मुम्बई द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘सहकारी संगठन और स्वरूप’ में एक खण्ड की रचना की है। इनके विभिन्न जर्नल, पत्र-पत्रिकाओं में 300 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। इन्होने विश्वविद्यालयीन प्रकाशन छत्तीसगढ़ खेती और आई.जी.के.व्ही. न्यूज लेटर का संपादन भी किया है।

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में नववर्ष पर श्रमिकों को मुख्यमंत्री की 4 नई सौगातें

Advertisements