श्री लोधी को फैलोशिप सम्मान
30 अगस्त 2022, ग्वालियर । श्री लोधी को फैलोशिप सम्मान – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दंतोपंथ ठेगड़े सभागार लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मप्र के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, कुलपति श्री एस. के. राव ने नरसिंहपुर जिले के प्रगतिशील कृषक श्री कृष्णपाल सिंह लोधी ग्राम चिरचिटा करकबेल को गन्ना में अंतरवर्तीय फसल उत्पादन तकनीक विकसित करने पर कृषक फैलोशिप सम्मान से सम्मानित किया।
महत्वपूर्ण खबर: नर्मदापुरम संभाग में कई जगह बारिश, मोहखेड़ में 74.4 मिमी वर्षा