कृषि आयुक्त का गाकृविअ संघ द्वारा सम्मान
2 मार्च 2023, भोपाल । कृषि आयुक्त का गाकृविअ संघ द्वारा सम्मान – ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ मप्र के पदाधिकारियों ने कृषि आयुक्त श्री एस. सेलवेन्द्रन का महाकाल की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर गिरी ने आयुक्त से चर्चा कर कृषि विकास में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का योगदान बताया एवं संघ की विभिन्न लम्बित मांगों से अवगत करा निराकरण के लिए पहल करने की बात कही।
महत्वपूर्ण खबर: जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम