डॉ भरत सिंह विज्ञान भूषण पुरस्कार से सम्मानित
26 दिसम्बर 2022, ग्वालियर: डॉ भरत सिंह विज्ञान भूषण पुरस्कार से सम्मानित – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के गुरुग्राम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कीट वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ पौध संरक्षण डॉ. भरत सिंह को ग्वालियर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान विज्ञान भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह पुरुस्कार उन्हें जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. डॉ अविनाश तिवारी द्वारा कॉन्फ्रेंस के कोर्डिनेटर एवं निदेशक प्रो. ऐ के वर्मा, प्रो. साहित्य नाहर, प्रो. सुनीता आर्या, प्रो. विनीता शुक्ला प्रो. दिलीप कुमार झा, प्रो. संतोष कुमार इत्यादि गणमान्य व्यक्तिओं की उपस्थिति में प्रदान किया गया |
यह विशिष्ट पुरस्कार उन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अनुसंधान कार्यों के प्रति प्रदान किया गया । यह दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस रिसेंट एडवांसमेंट इन डिजास्टर मैनेजमेंट एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंट सस्टेनेबिलिटी ग्लोकल एसोसिएशन नई दिल्ली आर. के. जी. पी.जी कॉलेज ग्वालियर, गवर्नमेंट पी.जी कॉलेज दतिया, महाकौशल यूनिवर्सिटी जबलपुर रिसर्च फाउंडेशन एवं नेपाल एक्वाकल्चर सोसायटी काठमांडू, नेपाल के द्वारा संयुक्त रुप से जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित की गई । डॉ. भरत सिंह हमेशा अनुसंधान कार्यों तथा कृषि की वैज्ञानिक तकनीकों के प्रति समर्पित भावना के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षण देने का कार्य करते रहे हैं । डॉ. सिंह कृषि विज्ञान केंद्र पर 24 वर्षों से कार्यरत हैं जो कि फसल सुरक्षा समेकित कीट प्रबंधन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती प्रणाली जैसी कृषि तकनीकों की यह जानकारी से कृषकों का ज्ञानवर्धन करते रहे हैं । इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान डॉ भरत सिंह के द्वारा गोभी फसल के प्रमुख कीट डायमंडबैक मौथ इको फ्रेंडली प्रबंधन विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसकी सराहना विशिष्ट अतिथियों , वैज्ञानिकों द्वारा की गई । डॉ. सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्षा डॉ अनामिका शर्मा, अमेठी यूनिवर्सिटी की प्राध्यापिका डॉ नीतू सिंह, केंद्र के सहयोगी वैज्ञानिक विशेषज्ञ को दिया है ।
महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद के ढोल पीटने से कुछ नहीं होगा
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )