निमाड़ के दो कृषि छात्र भाकृअप में आप रत्न अवार्ड से सम्मानित
- इंदौर (कृषक जगत )
20 सितम्बर 2022, निमाड़ के दो कृषि छात्र भाकृअप में आप रत्न अवार्ड से सम्मानित – एग्री एल्युमिनिआई एसोसिएशन ऑफ़ पंत नगर द्वारा आयोजित छात्र वृत्ति परीक्षा में निमाड़ के दो कृषि छात्रों श्री दीपांशु मुकाती और श्री लवेश काग ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों को भाकृअप में आप रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कृषि छात्रों की इस उपलब्धि पर निमाड़ के किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि श्री दीपांशु मुकाती ग्राम धरगांव जिला खरगोन और श्री लवेश काग ,ग्राम गुलाटी (मनावर ) जिला धार के निवासी होकर गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंत नगर के कृषि महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। एग्री एल्युमिनिआई एसोसिएशन ऑफ़ पंत नगर द्वारा प्रथम वर्ष उत्तीर्ण छात्रों के लिए ही यह छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें दीपांशु प्रथम और लवेश द्वितीय रहे।श्री लवेश ने कृषक जगत को बताया कि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद ,नई दिल्ली में आयोजित समारोह में कुलाधिपति डॉ मनमोहन चौहान और कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ शिवेंद्र कुमार कश्यप द्वारा आप रत्न अवार्ड और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार में प्रथम विजेता को 25 हज़ार और द्वितीय विजेता को 20 हज़ार रुपए नकद प्रदान किए गए। कृषि छात्रों की इस उपलब्धि पर निमाड़ के किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।