किसान संगोष्ठी बनी पुरस्कार में सहयोगी
20 फरवरी 2023, नीमच । किसान संगोष्ठी बनी पुरस्कार में सहयोगी – कृषि विभाग आत्मा द्वारा आयोजित गतिविधियों से जिले के कृषक तकनीकी जानकारी लेकर अपनी खेती में उनका उपयोग कर खेती को लाभकारी बना रहे हैं। ऐसे ही कृषक श्री सज्जन सिंह राजपूत ग्राम खेमपुरा विकासखंड मनासा ने कृषक संगोष्ठियों में शामिल होकर आधुनिक कृषि तकनीकी समझी। पहले श्री राजपूत परंपरागत कृषि करते थे। कृषि विभाग आत्मा कृषक संगोष्ठी में पहुंचकर कृषि की विभिन्न तकनीकी और योजनाओं की जानकारी लेकर उन तकनीकों का उपयोग किया।
खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें, पशुपालन, जैविक खेती, स्प्रिंकलर, ड्रिप, मल्चिंग तकनीक आत्मा अधिकारियों के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रशिक्षण में भाग लेकर समझी एवं इनका उपयोग किया। जिससे उत्पादन अधिक मिला आर्थिक लाभ में वृद्धि हुई आय पहले से लगभग 2 गुना हो गई।
कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत दिए गए प्रशिक्षण में सफलता हासिल करने पर श्री राजपूत को इस वर्ष आत्मा योजनांतर्गत जिला स्तर पर 25 हजार की राशि का पुरस्कार कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं विधायक श्री माधव मारू के द्वारा विकास यात्रा के दौरान दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना संचालक आत्मा डॉ. यतिन मेहता, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा श्री रघुवीर सिंह लौधा उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम