पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

अजड़ावदा के उन्नत कृषक श्री वाल्मिक कौशिक सम्मानित

Prize-21

2 मई 2022, इंदौर ।अजड़ावदा के उन्नत कृषक श्री वाल्मिक कौशिक सम्मानित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा शक्तिकरण एवम विकास फाउंडेशन   (एनईईडीईएफ )  द्वारा ‘ सतत लाभप्रदता के लिए फसल-विशिष्ट प्रौद्योगिकियों को प्राथमिकता ‘ विषयक पर गत दिनों आयोजित कार्यशाला में देश भर से मात्र दो किसानों को सम्मानित किया गया , जिनमें  एक कृषक श्री  वाल्मिक कौशिक-  अजड़ावदा जिला उज्जैन (मप्र )  तथा दूसरे कृषक श्री राम गोपाल तिवारी- अयोध्या (उप्र ) से हैं।  श्री कौशिक को गणेश सिंह स्मारक अभिनव किसान पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर कुछ कृषि वैज्ञानिकों को भी उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है  कि श्री वाल्मिक कौशिक द्वारा भारतीय गेहूं एवं जौ  अनुसंधान संस्थान, करनाल  के निदेशक श्री जीपी सिंह से ब्रीडरसीड और मार्गदर्शन प्राप्त कर  वर्ष 2019-20 में  गेहूं करण वंदना (डीबीडब्ल्यू -187) का सर्वाधिक उत्पादन 99 क्विंटल  20 किलो प्रति हेक्टर प्राप्त कर देश में एक रिकॉर्ड स्थापित किया था । श्री कौशिक को इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री  कमल पटेल ,कृषि महाविद्यालय इंदौर में आयोजित ऑर्गेनिक एक्सपो 2020 में सम्मानित कर चुके हैं ।

श्री वाल्मिक कौशिक ने इस सम्मान का श्रेय करनाल के निदेशक डॉ जीपी सिंह , कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन के कृषिविद और कृषि विभाग उज्जैन के मार्गदर्शन को दिया और एनईईडीईएफ के चेयर पर्सन डॉ बृजनाथ सिंह,पूर्व  डायरेक्टर आईसीएआर डॉ श्री गुप्ता,  श्री ए.डी पाठक, पूर्व निदेशक, गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ, डॉ . वैभव सिंह और डॉ . नावेद साबिर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। श्री कौशिक के लखनऊ में सम्मानित होने पर क्षेत्रीय विधायक , गणमान्य नागरिकों, मित्रों  और किसानों ने बधाई दी।

महत्वपूर्ण खबर: किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी ‘ अभियान में हुईं विभिन्न गतिविधियाँ

Advertisements