जैन इरिगेशन सिस्टम्स लि. को ‘स्टार परफॉर्मर’ पुरस्कार मिला
19 फ़रवरी 2025, जलगांव: जैन इरिगेशन सिस्टम्स लि. को ‘स्टार परफॉर्मर’ पुरस्कार मिला – जैन इरिगेशन सिस्टम्स लि. को ईईपीसी भारत के 54वें राष्ट्रीय निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार में कृषि मशीनरी और पार्ट्स – बड़े उद्यम श्रेणी में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रतिष्ठित स्टार परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैन इरिगेशन को इंजीनियरिंग क्षेत्र में निर्यात वृद्धि में योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला।
यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर कृषि प्रौद्योगिकी में नवाचार, गुणवत्ता और उत्कृष्टता के प्रति जैन इरिगेशन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह पुरस्कार टिकाऊ कृषि समाधानों और निर्यात उत्कृष्टता में कृषि नवाचार को बढ़ावा देने में जैन इरिगेशन की स्थिति को और मजबूत करता है।
दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के हाथों से श्री पीयूष कुमट, उपाध्यक्ष बैंकिंग एवं वित्त, एवं संजय शर्मा ने जैन इरिगेशन कंपनी की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया। इस अवसर पर ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष श्री पंकज चड्ढा सहित उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: