सरकारी योजनाएं (Government Schemes)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

उमरिया में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 17 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

10 अगस्त 2024, उमरिया: उमरिया में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 17 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित –  परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत जिले के सर्वोच्च उत्पादकता हासिल करने वाले कृषक एवं कृषक समूह को जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तर पर सर्वाेत्तम कृषकों को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु 17 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित है। यह सम्मान 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों को दिया जाना है।

परियोजना संचालक आत्मा संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों से एक-एक किसान को सर्वोच्च उत्पादकता पुरस्कार दिया जाएगा। जिले के समस्त उत्साही व प्रगतिशील कृषकों (जिसमें कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी) से अपेक्षा है, कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी या सीधे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते  है ।

किसान अपने आवेदन संबंधित विकासखण्ड कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड करकेली/मानपुर/पाली में 17 सितम्बर 2024 तक जमा कर सकते है । नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। किसान अधिक जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला उमरिया के कार्यालयीन समय में एवं दूरभाष क्रमांक 07653-222421 पर संपर्क कर सकते  हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements