केवीके हरदा के दो वैज्ञानिक भोपाल में सम्मानित
31 दिसम्बर 2022, हरदा: केवीके हरदा के दो वैज्ञानिक भोपाल में सम्मानित – भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कृषि व उद्यानिकी एक्सपो का गुरूवार को समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा, श्री अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित थे।
केन्द्र की प्रमुख डॉ. संध्या मुरे ने बताया कि प्रमुख सचिव श्री सिंह व आयोजक संचालक श्री भरत बालयान ने एक्स्पो में कृषकों की जागरूकता एवं उन्नत तकनीकी मार्गदर्शन देने के सराहनीय सहयोग के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस. के. तिवारी व डॉ. सर्वेश कुमार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )