पशुपालन (Animal Husbandry)

जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न

06 मार्च 2023, खंडवा: जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न – जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक गत दिनों कलेक्टर श्री अनुप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिले की कुल 19 गौशालाओं के लिए अनुदान स्वीकृत करने की जानकारी दी गई।

सचिव एवं उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. हेमन्त शाह ने बताया कि जिले की सात शासकीय गौशालाओं को 13.70 लाख एवं अशासकीय स्वयं सेवी 12 गौशालाओं को 45.10 लाख रुपयों का अनुदान स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह राशि म.प्र. गौसंवर्धन बोर्ड, भोपाल से प्रति पशु प्रतिदिन 20 रूपये के मान से प्राप्त हुई थी। जिसमें से 15 रूपये चारे-भूसे के लिए एवं 5 रूपये दाने के लिये दिया जायेगा।

बैठक में गौशालाओं को स्वालंबन बनाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद, गौ काष्ठ, पंच गव्य से अन्य वस्तु निर्माण कर आय प्राप्त करने के निर्देश दिये। उपसंचालक, कृषि के सुझाव पर सभी गौशालाओं में पेरा घास लगवाने, गौशालाओं प्रबंधकों को गौशालाओं में सूचना फलक लगाने के लिए कहा गया। उन्होंने जिले की कमजोर गौशालाओं को सुदृढ बनाने हेतु समिति के सदस्य श्री अमीर दास, श्री भरत झवंर तथा उपसंचालक, पशुपालन की टीम गठित कर निरीक्षण के निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गौशालाओं में गर्मी से बचाव के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, पौधारोपण एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और उपसंचालक, पशुपालन को गौशालाओं में प्रति सप्ताह डॉक्टर एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी द्वारा उपचार के निर्देश दिये। बैठक में श्री सिंह द्वारा प्रति 6 माह में जिले की 3 सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं को पुरूस्कृत करने के निर्देश दिये गये, जिसमें प्रथम पुरूस्कार 5 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 3 हजार रूपये तथा तृतीय पुरूस्कार 2 हजार रूपये दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (04 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements