एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

लहसुन निकालने / बांधने की स्वचालित मशीन

29 मार्च 2022, इंदौर  लहसुन निकालने / बांधने की स्वचालित मशीन – कृषि से जुड़े विभिन्न कार्यों के के लिए कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा नित नए उपकरण /मशीनें बनाई जा रही है , जिससे किसानों का काम आसान हो गया है। इसी क्रम में लहसुन काटने /बांधने की स्वचालित मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें  ट्रैक्टर से जुड़ी उक्त मशीन स्वचालित तरीके से न केवल लहसुन फसल की कटाई कर रही है , बल्कि बल्कि उन्हें पृथक -पृथक ढेरियों में बांधती भी जा रही है। इससे किसानों के समय और श्रम की बचत हो रही है , वहीं इस मशीन के संचालक को किराए के ज़रिए आय भी हो रही है।

लहसुन निकालने / बांधने की स्वचालित मशीन

महत्वपूर्ण खबर: हरदा में खुलेगा प्रदेश का तीसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : श्री पटेल

Advertisements

One thought on “लहसुन निकालने / बांधने की स्वचालित मशीन

  • मशीन खरीदने के लिए क्या प्रोसेस है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *