किसान किसी एक कृषि उपकरण का चयन करें
01 मार्च 2023, भोपाल: किसान किसी एक कृषि उपकरण का चयन करें – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, भोपाल द्वारा पूर्व में एमपीएफएसटीएस पोर्टल के माध्यम से ट्रैक्टर /पावर टिलर चलित उपकरण-20 एच.पी.से कम (भूमि विकास, जुताई और रोपाई करने वाले उपकरण) परियोजना/फसल सामग्री में आवेदन स्वीकार किये गए थे एवं प्रदेश के कृषकों द्वारा आवेदन भी किया गया है | लेकिन विभाग द्वारा अनुमोदित वेंडर के अनुसार उक्त परियोजना/फसल सामग्री को परिवर्तित कर प्रत्येक उपकरण के लिए पृथक-पृथक से दर्शाया गया है | उदाहरण के लिए ट्रैक्टर /पावर टिलर चलित उपकरण-20 एच.पी.से कम (भूमि विकास, जुताई और रोपाई करने वाले उपकरण) पोटेटो डिगर अथवा ट्रैक्टर /पावर टिलर चलित उपकरण-20 एच.पी.से कम (भूमि विकास, जुताई और रोपाई करने वाले उपकरण) ओनियन हार्वेस्टर।
उद्यानिकी विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कृषक को किसी एक उपकरण में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना है ,अतः उन सभी आवेदक कृषकों से आग्रह है कि कृपया कृषक पैनल से अपने आवेदन को परिवर्तित कर किसी एक उपकरण का चयन करें। | वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है अतः यह कार्य शीघ्र किया जाये | उद्यानिकी विभाग द्वारा जिला अधिकारियों को भी कृषकों को सामग्री परिवर्तित करने हेतु करने हेतु कहा गया है | किसी समस्या के उत्पन्न होने पर हेल्पलाइन नंबर 0755-4059242 पर प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क करें |
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (27 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )