State News (राज्य कृषि समाचार)

हरदा में खुलेगा प्रदेश का तीसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : श्री पटेल

Share

इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के तहत

29 मार्च 2022, भोपाल ।  हरदा में खुलेगा प्रदेश का तीसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : श्री पटेल – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने निमाड़-मालवा, नर्मदा घाटी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक जिलों के किसानों को उन्नत तकनीक से लैस करने के लिये इजराइल दूतावास के कृषि प्रतिनिधियों से वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में तय हुआ कि मध्यप्रदेश में माइक्रो इरीगेशन और हाईटेक एग्रीकल्चर के लिये तीसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हरदा में खोले जाने की कार्यवाही की जायेगी। मीटिंग में इजराइली प्रोजेक्ट प्रमुख श्री एयर एशल, समन्वयक सुश्री अनुमेहा भारद्वाज, वैज्ञानिक श्री ब्रह्मदेव, एसीएस हॉर्टीकल्चर श्री जे.एन. कंसोटिया मौजूद थे। श्री पटेल ने इजराइली दूतावास के कृषि संबंधी प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें निमाड़-मालवा क्षेत्र में मसाला, औषधीय और फूलों की खेती के लिये उपयुक्त वातावरण से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि इजराइली तकनीक के हस्तांतरित होने से किसानों को अत्यधिक लाभ होगा। मीटिंग में इजराइली तकनीक हस्तांतरण के लिये अधिकृत कम्पनी ‘माशव’ के प्रतिनिधियों ने कहा कि शीघ्र ही हरदा एवं आसपास के क्षेत्रों का सर्वे किया जायेगा। सर्वे के बाद हरदा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जायेगा। म.प्र. में इजराइली सहयोग से उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिये छिंदवाड़ा और मुरैना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का क्रियान्वयन प्रक्रियाधीन है। तीसरा सेंटर हरदा में खुल जाने से निमाड़-मालवा एवं नर्मदा घाटी क्षेत्रों में उद्यानिकी फसलों, औषधीय फसलों और फूलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा।

महत्वपूर्ण खबर: दुग्ध समिति के 200 सदस्यों को 12 लाख 24 हजार का बोनस वितरित

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *