एग्रीटेक्निका एशिया कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण 9 से 16 मार्च तक
15 फ़रवरी 2025, इंदौर: एग्रीटेक्निका एशिया कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण 9 से 16 मार्च तक – राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत द्वारा आगामी 9 से 16 मार्च तक वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में आयोजित एग्रीटेक्निका एशिया कृषि प्रदर्शनी के अवसर पर कृषि अध्ययन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इस कृषि प्रदर्शनी में नए अत्याधुनिक कृषि मशीनों को देखने का मौका मिलेगा।
इस कृषि अध्ययन यात्रा के संयोजक कृषक जगत के संचालक श्री सचिन बोंद्रिया ने बताया कि वियतनाम में कृषि यंत्रों पर आधारित एग्रीटेक्निका एशिया एवं होर्टी एक्सपो का आयोजन 12 से 14 मार्च तक किया गया है । इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह का यात्रा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में एक दिन एग्रीटेक्निका प्रदर्शनी और होर्टी एशिया प्रदर्शनी, दो दिन फील्ड में एग्रीकल्चर फार्म और फैक्ट्री विजिट के साथ ही दो दिन हो ची मिन्ह सिटी के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस यात्रा हेतु 9 मार्च की रात को मुंबई से रवानगी होगी। यात्रा के दौरान नाश्ते ,भोजन एवं आवास की व्यवस्था रहेगी। वियतनाम से वापसी 15 मार्च की रात को होगी और 16 मार्च को प्रातः मुंबई पहुंचेंगे।
श्री बोंद्रिया ने बताया कि इस कृषि अध्ययन यात्रा में उन्नत कृषकों को वियतनाम में नवीन और अत्याधुनिक कृषि मशीनों देखने, उन्नत कृषि तकनीक और प्रक्रियाओं को देखने, अपनाने, वियतनाम के किसानों और कृषि विशेषज्ञों से संवाद करने का अवसर मिलेगा। यह यात्रा ड्रैगन फ्रूट्स और उद्यानिकी फसलों के लिए बहुत लाभदायक रहेगी। कृषक जगत के जो भी सदस्य वियतनाम की इस कृषि अध्ययन यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे सम्पर्क कर सकते हैं। मोबाइल नंबर – 9826021837
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: