मल्टीक्रॉप थ्रेशर और अन्य यंत्रों की आवेदन तिथि 6 दिसंबर तक बढ़ाई
30 नवम्बर 2022, भोपाल: मल्टीक्रॉप थ्रेशर और अन्य यंत्रों की आवेदन तिथि 6 दिसंबर तक बढ़ाई – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , मध्यप्रदेश ,भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु कृषि यंत्र “मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं “चीसल प्लाऊ” के आवेदन करने की अवधि दिनांक 29 नवंबर 2022 से बढ़ाकर 06 दिसंबर 2022 कर दी गई है। कृषक अपने आवेदन दिनांक 6 दिसंबर 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। “मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं चीसल प्लाऊ हेतु प्राप्त आवेदनों की लॉटरी दिनांक 07 दिसंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे से सम्पादित की जायेगी तथा चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 04 बजे प्रदर्शित की जावेगी।
महत्वपूर्ण खबर: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में अनुदान का लाभ लेने के तीन विकल्प
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )