State News (राज्य कृषि समाचार)

परवट में फसल कटाई के नवीन प्रयोग का कलेक्टर ने किया अवलोकन

Share

Collector-jhabua11

25 अक्टूबर 2021, झाबुआ । परवट में फसल कटाई के नवीन प्रयोग का कलेक्टर ने किया अवलोकन – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गत दिनों  ग्राम परवट में फसल कटाई नवीन प्रयोग अंतर्गत दो तरह की फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कराए जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिसमें एक न्यादर्श पद्धति  एवं फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग कराए जाते हैं। फसल कटाई का मुख्य उद्देश्य जिले में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करना एवं जिन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत औसत उत्पादकता से कम उत्पादकता आने की स्थिति में फसल उत्पादकता की कमी के अनुपात में फसल बीमा दावा राशि का आकलन किया जाता है। साथ ही उत्पादकता के आधार पर कृषि /संस्था फसल कास्त लागत के आधार  पर शुद्ध आय भी ज्ञात की जा सकती है।

फसल न्यादर्श फसल कटाई प्रयोग अंतर्गत पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों के हल्कों की  विभिन्न फसलों की फसल कटाई प्रयोग किए जाते हैं । जबकि  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत हल्का स्तर पर अधिसूचित फसल के दो-दो प्रयोग पटवारी एवं ग्रामीण कृषि  विस्तार अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराए जाते हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा झाबुआ तहसील के पटवारी हल्का परवट में सोयाबीन फसल कटाई का निरीक्षण किया गया।

कलेक्टर ने किसानों से रूबरू चर्चा की एवं इस प्रयोग को उनके समक्ष करवा कर उनको इस योजना के बारे में अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, अधीक्षक भू- अभिलेख श्री सुनील  राणा, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, कृषि विभाग के एडीओ , राजस्व विभाग के पटवारी , ग्राम पंचायत के सचिव एवं जीआरएस उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *