Uncategorized

किसान ग्राम पंचायतों की अनुमति से तालाबों की मिट्टी ले जा सकेंगे

सांसद श्री गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक सम्पन्न

नीमच। जिले के किसान ग्रामीण तालाबों से अपने स्वयं के खर्चे एवं साधन से मिट्टी निकालकर अपने खेतों में उसका उपयोग कर सकेगें। इसके लिए उन्हे ग्राम पंचायत में आवेदन देना होगा। ग्राम पंचायत किसानों को निश्चित अवधि तक तालाबों से मिट्टी खुदाई कर ले जाने की अनुमति देगी। जल संसाधन विभाग के सिंचाई तालाबों से मिट्टी निकालने की अनुमति, जल संसाधन विभाग के अभिमत के बाद कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी (दिशा) समिति की बैठक में कही गई।
बैठक में विधायक श्री कैलाश चावला मनासा, श्री ओमप्रकाश सकलेचा जावद एवं श्री दिलीपसिंह परिहार नीमच, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्री राकेशजैन, सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, जनपद जावद के अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई पूरणमल अहीर,सहित कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *