सल्फर मिल्स द्वारा नोटबुक वितरित
इंदौर। सल्फर मिल्स लि. मुंबई द्वारा कमोल और करनावद के बिल्हा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को नि:शुल्क नोटबुक वितरित की गई। कम्पनी की सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र तथा पालकगण एवं किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुरेश कुमार शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी श्री महेश दुघाटे, वितरक श्री प्रेम चौधरी तथा एस.आर. कृषि सेवा केन्द्र करनावद के श्री सत्यनारायण पाटीदार भी उपस्थित थे।