Uncategorized

40 लाख टन चीनी निर्यात होगी

नई दिल्ली। सरकार ने चीनी मिलों को 2015-16 विपणन वर्ष में 40 लाख टन चीनी निर्यात करने का निर्देश दिया है। सरकार ने यह कदम गन्ना किसानों का मिलों पर करीब 14,000 करोड़ रुपए बकाया भुगतान के लिए उठाया है। चीनी मिलों के संगठन इस्मा ने कहा है कि फैसले से खुदरा बाजार में दाम तो कुछ बढ़ेंगे, लेकिन सरकार के समर्थन के बिना निर्यात मुश्किल है।
खाद्य मंत्रालय ने इस बारे में जारी आदेश में कहा है, चीनी उद्योग के पास काफी इन्वेंट्री है। इसे ध्यान में रखते हुए न्यूनतम निर्यात कोटा तय किया गया है। मिलों को उनके तय कोटा के हिसाब से निर्यात करना है। अगर कोई मिल अपने कोटे की चीनी निर्यात नहीं करती है, तो उसे सरकार के निर्देश का उल्लंघन माना जाएगा। यह कोटा तीन साल में औसत चीनी उत्पादन के आधार पर तय किया गया है। मिलें चाहें तो दूसरे का कोटा खरीद सकती हैं। अगले सीजन में पहली बार उत्पादन शुरू करने वाली मिलें उत्पादन के 12 फीसदी के बराबर चीनी निर्यात कर सकती हैं।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *