नई तकनीक का जैविक उत्पाद टैग नैनो फॉस ‘4जी’
इंदौर। ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इं) प्रा.लि. का जैविक उत्पाद टैग नैनो फॉस 4जी नई तकनीक द्वारा विकसित उत्पाद है। यह तकनीक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित एवं पेटेन्टेड है। इस तकनीक से तैयार टैग नैनो फॉस 4जी सभी प्रकार की मृदाओं एवं सभी फसलों में उपयोग किया जा सकता है। टैग नैनो फॉस पर एक जैविक आवरण होता है तथा जीवित पौध कोशिका के सम्पर्क में आते ही आवरण घुलकर पौधे को त्वरित ऊर्जा प्रदान करते हैं। टैग नैनो फॉस से उपचारित मृदा में सूक्ष्म जीवाणुओं की संख्या एवं सक्रियता बढ़ जाती है। रसायनिक उर्वरक के साथ बुवाई करने पर अम्लीय प्रभाव के कारण अंकुरण घट जाता है इसलिए बीज दर बढ़ा कर बुवाई करना पड़ती है। टैग नैनो फॉस का बीज पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता जिससे बुवाई के समय इसके उपयोग से कोई हानि नहीं होती है। प्रचलित रसायनिक उर्वरकों जैसे डीएपी, एसएसपी, 18:46:0, 10:34:0 आदि के स्थान पर टैग नैनोफॉस का उपयोग किया जा सकता है। यह मृदा की जलधारण क्षमता में वृद्धि करता है जिससे फसल की सूखे से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।
विशेषताएं
|