जनेकृविवि में कृषि मशीनरी कस्टम हायरिंग पर प्रशिक्षण
जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषि मशीनरी के निजी कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना के उद्देश्य से कृषि यंत्र एवं शक्ति अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उद्यमियों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर महिलाओं ने ट्रैक्टर चला कर जरूरी कलपुर्जों की जानकारी हासिल की। विभागाध्यक्ष डॉं. अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रो. आर.के. दुबे, डॉं. के.बी. तिवारी एवं अविनाश गौतम आदि ने प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि अधिष्ठाता डॉं. आर.के. नेमा ने प्रशिक्षण को रोजगारोन्मुखी बताते हुये प्रशिक्षणार्थियों के सुखद भविष्य की कामना की। डॉं. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।