एक माह चलेगा गोकुल महोत्सव
भोपाल। पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य गोवद्र्धन पूजा-31 अक्टूबर को खरगोन जिले के सनावद में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में ‘गोकुल महोत्सवÓ का शुभारंभ करेंगे। संभवत: यह देश का पहला महोत्सव होगा, जिसमें प्रदेश के 51 जिले के सभी 53 हजार 738 गाँव में पशु-चिकित्सा एवं उपचार शिविर लगेंगे। शिविर 31 अक्टूबर से आरम्भ होकर 30 नवम्बर तक हर जिले, विकासखण्ड और गाँव में लगेंगे, जिनमें पशु-चिकित्सा, उपचार, टीकाकरण, पशु बीमा, दवा वितरण, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, कृत्रिम गर्भाधान, शल्य-क्रियाएं बधियाकरण, उन्नत चारा तकनीक आदि का लाभ पशुपालकों को उन्हीं के गाँव-नगर-विकासखण्ड में मिलेगा।