Uncategorized

हुंडई कारों की खरीद पर जीएसटी का लाभ

भोपाल। सातवें वेतन आयोग द्वारा बढ़े वेतन का ग्राहक प्लानिंग करके हुंडई की कार खरीदी कर रहे हैं और उस पर जीएसटी ऑफर्स का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। जीएसटी लागू होने के बाद हुंडई कारों पर भी कंपनी की ओर से कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स दिये गए हैं।
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया कि शहर के कई ग्राहकों ने हुंडई के इस जीएसटी ऑफर का भरपूर लाभ उठाते हुए अपनी पसंदीदा कारों की बुकिंग एवं खरीदी भी की है। यह ऑफर केवल 26 जुलाई तक ही मान्य है। इसलिए ग्राहक हुंडई कारों की खरीदी कर रहे हैं। ग्राहक अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं वो भी हुंडई की एच-प्रोमाइस शोरूम पर बदल सकते हैं। इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानसून कैंप की शुरुआत हो चुकी है। इसमें 50 प्वाइंट चेक अप और फ्री टॉप वाश के साथ पाटर््स और लेबर पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Advertisements