Reliance Foundation (रिलायंस फाउंडेशन)

रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह

  • पाले से बचाव के लिए सिंचाई की उचित व्यवस्था करें एवं खेत की मेड़ पर कूड़ा-करकट जलाकर धुआं करें। घुलनशील सल्फर का 1 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • गेहूं में चौड़ी पत्ती वाले खतपतवार नियंत्रण के लिये 2-4 डी एवं सकरी पत्ती के नियंत्रण लिए आईसोप्रोट्यूरान नामक खरपतवारनाशी का प्रयोग करें।
  • गेहंू में आर्मी वर्म इल्ली के नियंत्रण हेतु क्विनालफॉस 1 से 1.5 लीटर 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • चना की फसल में व्यस्क कीटों की निगरानी हेतु फेरोमेन ट्रेप 2 नग प्रति एकड़ की दर से लगाएं। फेरोमेन ट्रेप में वयस्क कीटों की उपस्थिति के आधार पर न्यूक्लियर पॉलीहाइड्रेड वाइरस (हृक्कङ्क) नामक जैविक कीटनाशक 100 एलई प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें।
  • चना में उकठा रोग के लक्षण किसी भी अवस्था में देखे जा सकते हंै इस रोग के निदान हेतु कुछ दिनों तक सिंचाई न करें। इसकी रोकथाम के लिए आक्सीस्ट्रोबिन 8.3 प्रतिशत+मेंकोजेब 66.7 प्रतिशत डब्लू. जी. 40 मिली प्रति स्प्रे पम्प का छिड़काव करें।
  • अरहर की फसल में इल्लियों का प्रकोप पर (प्रति वर्ग मीटर 2-3 इल्लियों दिखाई देने पर) नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफास डेढ़ लीटर 600 से 700 लीटर पानी प्रति हेक्टर में घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • बसंतकालीन गन्ने को लगाने के लिए खाली खेतों मे दो बार आड़ी एवं खड़ी जुताई करें तथा पाटा चलाकर खेत समतल कर लें। रिजर की सहायता से 60 से.मी. की दूरी पर नालियां बना लें।
  • मटर की फलियों में कीट प्रकोप की अधिकता होने पर स्पाईनोसेड नामक कीटनाशी दवा 0.3 मी. ली.प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
  • सरसों में माहू (्रश्चद्धद्बस्र) के नियंत्रण हेतु ऑक्सीडिमेटॉन मिथाइल 2 मिली प्रति लिटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। तत्पश्चात 15 दिनों के बाद डायमिथिएट 2 मिली प्रति ली. पानी में घोल बनाकर छिड़कें।

उद्यानिकी :

  • लहसुन एवं प्याज की फसल में थ्रिप्स के प्रकोप होने का अनुमान है। बचाव के लिए क्लोरोपाइरीफॉस दवा 1.25 से 1.5 लीटर प्रति हेक्टर के मान से छिड़काव करें।

किसानों को सोयाबीन में खरपतवार प्रबंधन की सलाह दी

पशुपालन :

  • पशुबाड़े में गीलापन नहीं होना चाहिए। बाड़े की जमीन पर फूस या पुआल बिछाएं। ठंड से बचाव हेतु पशुओं को बोरा या पुराना कम्बल उढ़ायें एवं सिगड़ी या अलाव जलाकर गर्मी करें।

चना फसल में चने की इल्ली का प्रबंधन Pest Management of Gram caterpillar for Bengalgram

अधिक जानकारी के लिए सुबह 9:30 से शाम 7:30 के मध्य टोल फ्री नं 18004198800 पर संपर्क करें।

कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-

  • गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं।
  • जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद, ओपन बटन दबाएं।
  • उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल Information Services MP का चयन करें।
  • या आप नीचे के QR Code को स्कैन कर, सीधे Information Services MP चैनल का चयन कर सकते हैं।

टोल फ्री नं.१८००४१९८८०० पर
संपर्क करें सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *