रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह
- गेहूं की फसल में चौड़ी एवं सकरी पत्ती खरपतवार नियंत्रण हेतु क्लोडीनोफॉप एवं मेट्सल्फ्युरान नींदानाशी की 160 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
- गेहूं में द्वितीय सिंचाई कल्ले निकलते समय, तीसरी सिंचाई गांठें बनते समय, चौथी सिंचाई फूल आने पर, पांचवी सिंचाई बालियां निकलते समय तथा अंतिम सिंचाई बालियों में दूध बनते समय दें।
- चना फसल में कटवर्म कीट की संभावना है, इसके नियंत्रण हेतु ट्रायजोफास 2 मिली दवा/लीटर पानी मिलाकर छिड़कें।
- सरसों में पौधे की मध्य कलिका पर 20-25 माहू होने पर फसल में डाईमिथिएट 30 ईसी दवा 30 मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
- चने, अरहर एवं अन्य रबी फसलों में कीट नियंत्रण के लिए पक्षियों को बैठने के लिए T (टी) आकार की खूटियां या टहनियां गाड़ें। पक्षियों द्वारा इल्लियों को खाकर नष्ट करेंगे।
उद्यानिकी
- आलू के पौध की ऊँचाई यदि 15 से 22 से.मी. हो जाए तब उनमे मिट्टी चढ़ाने का कार्य जरूर करें अथवा बुवाई के 30 से 35 दिन बाद मिट्टी चढ़ाने का कार्य अवश्य सम्पन्न करें।
पशुपालन
- आदर्श डेयरी फार्म में पशुशाला की बनावट हेड टू हेड सिस्टम होती है। मलमूत्र की निकासी के लिए दोनों तरफ नालियां होती हैं और बीच में वर्किंग क्षेत्र रहता है। पशु का दूध निकालने के लिए रबर मेट का उपयोग करना चाहिए, इससे पशु की दूध उत्पादन में वृद्धि होती है।
रिलायंस फ़ाउंडेशन द्वारा प्रायोजित रेडियो कार्यक्रम किसान संदेश को बुधवार एवं शनिवार के दिन विविध भारती के भोपाल स्टेशन से FM 103.5 MHZ पर सायं 6:30 बजे एवं जबलपुर स्टेशन से FM 102.9 MHZ पर सायं 6:30 बजे तथा आकाशवाणी के छतरपुर स्टेशन से 675 KHZ पर सायं 6:30 बजे एवं छिंदवाड़ा स्टेशन से FM 102.2 MHZ पर सायं 7:05 बजे खेती एवं खेती से संबन्धित कार्यक्रम सुनना न भूलें। आपकी राय एवं अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नं 1800-419-8800 पर संपर्क करें।
कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
- गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं।
- जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद, ओपन बटन दबाएं।
- उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल Information Services MP का चयन करें।
- या आप नीचे के QR Code को स्कैन कर, सीधे Information Services MP चैनल का चयन कर सकते हैं।
टोल फ्री नं.18004198800 पर संपर्क करें सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक |