रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह
- गेहूं की फसल में चौड़ी एवं सकरी पत्ती खरपतवार नियंत्रण हेतु क्लोडिनोफॉप एवं मेट्सल्फ्यूरान नामक नींदानाशी की 160 ग्राम/एकड़ मात्रा बुवाई के 25-30 के अंदर 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
- चने, अरहर एवं अन्य रबी फसलों में कीट नियंत्रण के लिए पक्षियों को बैठने के लिए T (टी) आकार की खूंटियां या टहनियां वाली लकड़ी गाड़ें। पक्षियों द्वारा इल्लियों को खाकर नष्ट करेंगी।
- चने में शाखाओं की संख्या की वृद्धि के लिए निपिंग (तुड़ाई) करें जिससे ओर शाखाएं निकल जाये। फसल में 30-35 दिन की अवस्था पर सिंचाई अवश्य करें।
- सरसों की 2-3 पत्तियों की अवस्था की हो गई है, वहां फसल मे खरपतवार नियंत्रण करें एवं आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।
- कीटनाशक, नींदानाशक या फफूंदनाशक रसायनों का उपयोग बहुत आवश्यक होने पर ही उपयोग करना चाहिए, क्योंकि ये रसायन खतरनाक होते हैं।
उद्यानिकी
- प्याज की बोआई हेतु बीज दर 4 किलोग्राम प्रति एकड़ का उपयोग करें। बुवाई से पहले बीज को केप्टान 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार अवश्य करें।
- आलू अगेती झुलसा के नियंत्रण करने के लिए डाइथेन एम -45 दवा की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर उपयोग करें।
पशुपालन
- गाजर घास पशुओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, पशुओं को इसे खाने से बचायें। रबी चारे हेतु खेत तैयार कर बरसीम, चरी की बुवाई करें।
रिलायंस फ़ाउंडेशन के यूट्यूब चैनल पर कृषि एवं अन्य संबन्धित विडियो को देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक को यूट्यूब मे टाइप कर, चेनल को subscribe करें, वीडियो को लाईक करे और शेयर करें।
अधिक जानकारी के लिए सुबह 9:30 से शाम 7:30 के मध्य टोल फ्री नं 18004198800 पर संपर्क करें।
कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
- गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं।
- जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद, ओपन बटन दबाएं।
- उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल Information Services MP का चयन करें।
- या आप नीचे के QR Code को स्कैन कर, सीधे Information Services MP चैनल का चयन कर