कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
06 दिसम्बर 2023, हरदा: कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया – कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में मंगलवार को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कृषि विज्ञान केंद्र की प्रभारी डॉ. संध्या मुरे ने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषकों को प्राकृतिक खेती, जैविक खेती एवं मृदा नमूना एकत्रित करने की तकनीकों से परिचित कराया गया। साथ ही केचुआ खाद निर्माण, जैविक खेती आदि के वीडियो दिखाये गये। इस प्रशिक्षण से कुल 68 प्रशिक्षार्थी लाभान्वित हुए।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)