State News (राज्य कृषि समाचार)

कृभको ने नेशनल सीड कांग्रेस में सक्रिय भागीदारी की

Share

23 अगस्त 2022, ग्वालियर: कृभको ने नेशनल सीड कांग्रेस में सक्रिय भागीदारी की – राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा 21 से 23 अगस्त 2022 तक 11वी  नेशनल सीड कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कृषक भारती को-आपरेटिव लिमटेड, ग्वालियर द्वारा उर्वरक सवर्धनात्मक एवं सामूहिक चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शनी (कृषि मेला) लगाई गयी।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर , केन्द्रीय कृषि मंत्री-भारत सरकार , कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री कमल पटेल , कृषि मंत्री , मध्य प्रदेश सरकार , वाइस चांसलर- राज माता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय  ग्वालियर ,  डॉ. मनीष चौहान , प्रबंधक- विपणन / प्रभारी ग्वालियर संभाग कृभको , कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक,  जिले के कृषि विभाग , आत्मा , उद्यानकी विभाग ,के समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ जिले भर से लगभग 1000 किसानों ने भाग लिया।  

उपस्थित जन समुदाय को  केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा किसानो को अच्छा बीज कैसे प्राप्त हो सके और बीज सुगमता से उपलब्ध हो सके व नई विकसित बीज प्रजातियो को किसानो तक कैसे पहुंचाया जा सके इस विषय पर अपने उद्बोधन  में बताया गया। 

महत्वपूर्ण खबर: बुरहानपुर में दुकानदार का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित

अतिथियों का डा. मनीष चौहान , प्रबंधक- विपणन/ प्रभारी ग्वालियर संभाग ने प्रदर्शनी में कृभको स्टाल विजिट पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और   बीज के क्षेत्र में कृभको  संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं किसानों के हितार्थ के लिए कृभको द्वारा किये जा रहे कार्यो के वारे में जानकारी दी । कृषि मंत्री मध्य प्रदेश द्वारा NPK-1 के बारे मे विस्तार से जाना व कृभको जेव तरल की प्रशंसा की  

डॉ मनीष चौहान  ने  कृभको स्टॉल पर भ्रमण कर रहे किसानो को जैविक खेती पर आधारित वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण नुस्खे किसानो से साझा किए। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए खेती की लागत को कम करना जरूरी है जिसके लिए प्रकृति में उपस्थित सूक्ष्म जीव , मित्र कीट व कृषि के अवशेषो का प्रयोग कर कार्बनिक खाद तैयार कर भूमि को उपजाऊ बनाकर उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना होगा व किसानो को बीज उपचार के बारे मे जागरूक किया। 

इस अवसर पर  श्री राहुल पाटीदार ,कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि, ग्वालियर एवं  श्री अभेषक मोदी, कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि मुरैना द्वारा  स्टाल पर पधारे किसानों, अधिकारी / कर्मचारियों / किसानों / महाविद्यालय के विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ ,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *