राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

कृषि यंत्रों की आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया

26 दिसंबर 2024, भोपाल: कृषि यंत्रों की आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत हाल ही में चाफ कटर एवं रिजर सहित 5 अन्य कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित किए थे।

जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर रखी थी। लेकिन लक्ष्य पूर्ति ना होने के चलते कृषि विभाग ने इन पांचों प्रकार के कृषि यंत्रों की आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब किसान  6 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 10 दिसंबर से कृषि यंत्र ग्राउंड नट डेकोर्टिकेटर – शक्ति चालित एवं रिजर और 18 दिसंबर 2024 से कृषि यंत्र चॉफ कटर (ट्रेक्टर / विद्युत चलित), मिनी दाल मिल (100 कि.ग्रा प्रति घंटा से कम क्षमता) एवं मिलेट मिल (100 किग्रा प्रति घंटा से कम क्षमता) पर आवेदन आमंत्रित किए थे।

पहले इनके आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई थी। इसके बाद 27 दिसंबर की लॉटरी जारी होनी थी। लेकिन अब इन पांचों प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए 6 जनवरी तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। इसके बाद प्राप्त आवेदन के अनुसार 7 जनवरी 2025 को पोर्टल पर ही लॉटरी संपादित कर दी जायेगी। मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्र चाफ कटर (ट्रेक्टर / विद्युत चलित), कृषि यंत्र ग्राउंड नट डेकोर्टिकेटर – शक्ति चालित एवं रिजर कृषि यंत्र के जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। कृषि कल्याण विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements