खरगोन कलेक्टर ने बेड़िया मंडी एवं बड़वाह के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया
06 फ़रवरी 2025, खरगोन: खरगोन कलेक्टर ने बेड़िया मंडी एवं बड़वाह के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया – खरगोन जिले की नई कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने गत दिनों बड़वाह क्षेत्र के अंतर्गत बेड़िया मिर्च मंडी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने सनावद में फुड पार्क, बड़वाह एवं सिरलाय में औद्योगिक क्षेत्र, नावघाटखेड़ी में लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि बड़वाह एवं सनावद क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बेड़िया की मिर्च मण्डी में किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने नवीन एसडीएम कार्यालय तथा नये तहसील परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम श्री प्रताप कुमार अगास्या, जनपद सीईओ कंचन डोंगरे, तहसीलदार श्री शिवराम कनासे, एसडीओपी अर्चना रावत, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: