राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में दुकानदार का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित

23 अगस्त 2022, बुरहानपुर: बुरहानपुर में दुकानदार का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित – अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने एवं अन्य अनियमितताएं मिलने पर उप संचालक, कृषि बुरहानपुर द्वारा फर्म मेसर्स नवकार फर्टिलाइजर , सिरपुर का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया है। उक्त जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी गई।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए प्रेस को बताया कि किसानों द्वारा मेसर्स नवकार फर्टिलाइजर , सिरपुर द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। किसानों व्दारा भेजे गये विडियों में दुकानदार व्दारा अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर उर्वरकों के भाव बताये जा रहे थे। इसके बाद विभाग द्वारा दल गठित किया गया। उक्त दल द्वारा सिरपुर स्थित मेसर्स नवकार फर्टिलाइजर का निरीक्षण किया गया। फर्म के लायसेंस, बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर, बिल्टी व्हाउचर, कीमत प्रदर्शन बोर्ड, दुकान तथा गोदाम में रखे उत्पादों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिल बुक में किसानों के हस्ताक्षर हैं तथा उर्वरक अधिकतम खुदरा मूल्य सीमा में विक्रय किये गये हैं । स्टॉक रजिस्टर में दर्शाई उर्वरकों की उपलब्ध मात्रा एवं गोदाम में भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा में अन्तर है, स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं है। स्टॉक का मासिक प्रतिवेदन भी कार्यालय को नही भेजा जा रहा है, ना ही इसकी कोई फाईल संधारित की गई है। उत्पादों की कीमतों के प्रदर्शन बोर्ड पर दिनांक एवं संधारित स्टॉक स्थिति भी अद्यतन नहीं पाई गई। इन्ही सब कारणों से मेसर्स नवकार फर्टिलाइजर सिरपुर का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ ,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement