कपास की नीलामी के लिए खरगोन मंडी में नई व्यवस्था
28 सितम्बर 2023, खरगोन: कपास की नीलामी के लिए खरगोन मंडी में नई व्यवस्था – खरगोन की आनंद नगर कपास मंडी में नवीन सीजन चालू हो गया है। मंडी में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाड़ी लगाकर किसान कपास विक्रय के लिए ला रहे है। वहीं ट्रैक्टर के साथ ट्राली तथा आयशर पिकअप वाहनों में भी कपास भरकर विक्रय हेतु लाया जा रहा है। नीलामी के लिए अब मंडी में नई व्यवस्था की गई है। कपास मंडी खरगोन में पूर्व से नीलामी की व्यवस्था यह है कि बैल के साथ बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाड़ी पहले नीलामी होती थी, जो कि पहले सीमित संख्या में कपास विक्रय के लिए लाते थे, किन्तु अब अधिकांश संख्या में ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाड़ीआने लगी है एवं वह उसी दिन नीलामी की मांग करते हैं , जिसके कारण ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली , पिकअप आयशर में किसानों द्वारा लाए गए कपास की नीलामी उसी दिन नही हो पाती है। जिससे उन किसानों को अनावश्यक रूप से भाड़ा लग जाता है। भारतीय किसान संघ ,कपास व्यापारियों तथा आज उपस्थित किसानों द्वारा कपास नीलामी व्यवस्था में सुधार हेतु कहा गया है कि जो बैलगाड़ी बैल के साथ आती है, उसकी अलग से लाईन लगाई जावे एवं उसे पहले नीलम कराई जावे , तथा ट्रैक्टर के साथ जो ट्रैक्टर गाड़ी आती है ,उन्हें सामान्य वाहन जैसे- ट्रैक्टर ट्राली, पिकअप ,आयशर के साथ क्रम से लगाई जाकर नीलामी कराई जाए। अतः किसानों से अनुरोध है कि ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाड़ी लाने पर उसे वाहनों की लाईन में ही लगावें , तथा बैल के साथ लाई गई बैलगाड़ी को अलग लाईन में नीलामी के लिए लगावें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )