मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
08 मई 2023, मंदसौर: मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत – मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 2(04) खेतों में फसलों, फल-सब्जियों पर रासायनिक दवाईयों आदि के छिड़काव करते समय दुर्घटना में मृत्यु होने पर किसान के परिवार को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है।
इस योजना के नवीन प्रावधानों के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के ग्राम रातीखेड़ी तहसील मंदसौर के दिलीपसिंह आंजना की लहसुन की फसल पर रासायनिक दवाई का छिड़काव करते समय मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )