जल, थल, नभ में महिलाओं का परचम
15 मार्च 2021, रीवा। जल, थल, नभ में महिलाओं का परचम – कृषि विज्ञान केंद्र-रीवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में मुख्य अतिथि श्रीमती विभा पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत, रीवा और अध्यक्ष डॉ. ए. के. पाण्डेय, प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, रीवा उपस्थित थे। श्रीमती विभा पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज महिलायें जल, थल तथा नभ में अपना परचम लहरा रही हैं और खेती किसानी में पुरुषों के साथ मिलकर अच्छा उत्पादन ले रही हैं।
इस अवसर पर केंद्र के प्रमुख, डॉ. अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब आवश्यकता है कि पुरुष भी महिलाओं के काम में अपना हाथ बढ़ा कर उनको आगे बढ़ाने में सहयोग करें। प्रगतिशील महिला शिक्षक श्रीमती शीतल कनोडिया के साथ-साथ डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. किंजल्क सी.सिंह, श्रीमती मंजू शुक्ला, डॉ. सी.जे. सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार डॉ. बृजेश कुमार तिवारी ने महिलाओं की समाज में भागीदारी पर अपने- अपने विचार रखे।