इंदौर ब्लॉक की कृषक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
1 नवम्बर 2021, इंदौर । इंदौर ब्लॉक की कृषक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न – वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, इंदौर के कार्यालय में आत्मा योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई , जिसमें सर्वप्रथम सर्व सम्मति से श्री मुकेश चौहान , ग्राम खण्डेल , विकास खंड इंदौर को इस समिति का अध्यक्ष अनुमोदित किया गया। बैठक में आत्मा, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग और कृषि विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
बैठक में श्रीमती शर्ली थॉमस , परियोजना संचालक आत्मा ,इंदौर द्वारा योजनाओं के अंतर्गत जारी गतिविधियों एवं नवाचारों की चर्चा कर समिति सदस्यों से इन्हें अपनाने, और किसानों के बीच प्रसार कर नवीन समूह बनाने का आग्रह किया,ताकि किसानों को उपज बेचने पर अधिक दाम मिल सके। इस बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी श्री महेश पानखेड़े ने अपने विभाग की, पशु पालन विभाग से पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अंजलि सिंह ने गाय-भैंस पालन ,कृत्रिम गर्भाधान आदि की जानकारी दी। श्री एसएस इजारदार,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, इंदौर द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं से समिति सदस्यों को अवगत कराया गया। अंत में, नवीन चयनित अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान ने आभार प्रकट किया।