कृषि विज्ञान केंद्र, देवास में गेहूं / चना बीज उपलब्ध
04 अक्टूबर 2023, इंदौर: कृषि विज्ञान केंद्र, देवास में गेहूं / चना बीज उपलब्ध – कृषि विज्ञान केंद्र, देवास में निम्नलिखित फसलों के फाउंडेशन या आधार बीज – चना आर.वी.जी. 204 और गेहूं HI-1634 , HI-1636 और HI-8823 उपलब्ध हैं। यह बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विक्रय किया जाएगा।
जिन किसानों या संस्था को उपरोक्त किस्म का बीज लेना हो, डॉ निशीथ गुप्ता से मोबाइल नंबर 9425256326 पर संपर्क करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )