‘खरीफ फसलों में खरपतवार प्रबंधन ; विषय पर वेबिनार 26 जुलाई को
24 जुलाई 2023, इंदौर:‘खरीफ फसलों में खरपतवार प्रबंधन ; विषय पर वेबिनार 26 जुलाई को – राष्ट्रीय कृषि अख़बार कृषक जगत और भाकृअप – खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में कृषक जगत किसान सत्र के अंतर्गत ‘ खरीफ फसलों में खरपतवार प्रबंधन ‘ विषय पर ऑन लाइन वेबिनार का आयोजन 26 जुलाई ,बुधवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया है।
इसके प्रमुख वक्ता डॉ जे एस मिश्र , निदेशक, डॉ पी के सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ( कृषि विस्तार ) , डॉ आर पी दुबे , प्रधान वैज्ञानिक ,एग्रोनॉमी , डॉ व्ही के चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, एग्रोनॉमी होंगे। वक्तागण द्वारा खरीफ फसलों धान, सोयाबीन ,मक्का, श्री अन्न ( मोटा अनाज ) और कपास में खरपतवार से संबंधित समस्याओं,जिज्ञासाओं और यांत्रिक /रासायनिक उपचारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वेबिनार का संचालन कृषक जगत के संचालक श्री सचिन बोन्द्रिया द्वारा किया जाएगा।
किसानों से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने के लिए लिंक प्राप्त करने हेतु कृषक जगत की हेल्प लाइन नंबर 6262166222 पर अपना नाम और पता वाट्सएप करें अथवा क्यूआर कोड स्कैन करें। इस वेबिनार का समाचार कृषक जगत के आगामी अंक में प्रकाशन किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )