राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों और पशुपालकों को दिए जाने वाली मुआवजा राशि 7 हजार रूपये तक बढाई

08 मई 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों और पशुपालकों को दिए जाने वाली मुआवजा राशि 7 हजार रूपये तक बढाई – देश भर में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से किसानो व उनके पशुओं का काफी नुकसान होता हैं। इन आपदाओं से पीड़ितो की भारपाई सरकार द्वारा की जाती हैं । इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में फसल क्षति एंव पशु-पक्षी हानि होने पर दिए जाने वाली राहत राशि में वृध्दि कर दी हैं।

मध्यप्रदेश सरकार दुधारू पशु गाय/भैंस/ऊँट आदि की हानि होने पर पहले 30 हजार रूपये प्रति पशु दिया करती थी। इस राहत राशि को बढ़ाकर सरकार ने 37 हजार 500 रूपए कर दी हैं। इसके अलावा भेंड़, बकरी और सुअर के लिए राहत राशि 3 हजार रूपये को बढ़ाकर 4  हजार रूपये कर दिया गया हैं। 

गैर-दुधारू पशु ऊँट/घोडा/बैल/भैंसा आदि के लिए राहत राशि 25 हजार रूपये प्रति पशु के स्थान पर 32 हजार रुपए प्रति पशु कर दिया हैं एवं बछडा (गाय, भैंस)/ गधा /पोनी/ खच्चर हेतु राहत 16 हजार रूपए प्रति पशु के स्थान पर 20 हजार रूपए अनुदान दिया जा रहा हैं। अस्थायी पशु शिविर में रखे गये बड़े पशुओं के लिए 70 रूपये पशु प्रतिदिवस के स्थान पर 80 रूपए एवं छोटे पशुओं के 35 रूपए प्रति पशु प्रति दिवस के स्थान पर 45 रूपए दिया जा रहा है। इसी तरह पक्षी (मुर्गी/ मुर्गा) हानि के लिये 60 रूपए (10 सप्ताह से अधिक आयु के) प्रति पक्षी के स्थान पर 100 रुपए प्रति पक्षी दिया जा रहा हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements